Uttarnari header

uttarnari

सैलरी मिलने की खुशी में युवक ने दोस्तों के साथ की रातभर पार्टी, अगली सुबह हो गई मौत

उत्तर नारी डेस्क 

ऋषिकेश से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। यहां एक होटल में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का शक जताते हुए रायपुर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि दोस्तों ने नशे की ओवरडोज देकर युवक को मार डाला। पुलिस ने मृतक के मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, ये घटना रायपुर थाना क्षेत्र के दोनाली इलाके की है। सिद्धांत त्यागी निवासी रायपुर ऋषिकेश के एक होटल में काम करता था। 8 मई को उसे सैलरी मिली तो सिद्धांत के दोस्तों ने पार्टी मांगी। ऐसे में सिद्धांत अपने घरवालों को बिना बताए अपने दोस्त आदित्य के घर पर चला गया था। यहां पर उसने अपने दोस्तों करण व आदित्य के साथ पार्टी की। सभी दोस्तों ने रातभर पार्टी की, लेकिन सुबह जब दो दोस्तों की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि सिद्धांत के शरीर में हलचल नहीं हो रही। वो मर चुका था। इसकी सूचना आदित्य ने स्वजनों और पुलिस को दी। बाद में सिद्धांत को अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस घटना के बाद सिद्धांत के परिजनों ने उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के मामा मनोज पांडे ने का आरोप है कि सिद्धांत के दोस्तों ने जानबूझकर उसे नशे की ओवरडोज दी। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरने के लिए छोड़ दिया। आरोप है कि सिद्धांत की मौत रात को ही हो गई थी, लेकिन उसके दोस्तों ने यह बात 9 मई की दोपहर तक छिपाए रखी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में ले लिया है। जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : स्मैक के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार


Comments