उत्तर नारी डेस्क
उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली पुलिस ने 63 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 महिला तस्कर भी शामिल हैं। मामले का खुलासा किच्छा कोतवाली में एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा करते हुए बताया गया कि किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किच्छा के टीचर्स कॉलोनी के पास से दो महिला तस्कर सहित तीन स्मैक तस्करो को 63 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अपना नाम वेद प्रकाश और उसकी पत्नी चंदा इसके अलावा किरन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वेद प्रकाश के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बारिश की संभावना, 5 जिलों में येलो अलर्ट



