Uttarnari header

uttarnari

काेटद्वार : अवसाद में चल रहे युवक ने गला काटकर किया आत्महत्या का प्रयास

उत्तर नारी डेस्क

काेटद्वार से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। बीते दिन बुधवार को भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ पूर्वी निवासी एक युवक ने अवसाद में आकर अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते परिजन युवक को राजकीय बेस अस्पताल लेकर आये, जहां उसे उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने युवक की हालत को अब स्थिर बताया है।

पुलिस के अनुसार, बेस अस्पताल से एक युवक द्वारा गला काटने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल की गई। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि झंडीचौड़ पूर्वी निवासी 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र प्रेम सिंह कुछ दिनों से अवसाद में था। ऐसे में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे विक्रम ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की और अपना गला काट दिया। विक्रम के कमरे से चीख की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे की दौड़े और कमरे में विक्रम को लहूलुहान हालत में देख उनके पैरों तले जमीन खीस गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती कर दिया। अस्पताल में भर्ती विक्रम सिंह ने बताया कि वह डिप्रेशन में था, उसने गर्दन कब काटी, उसे पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौलेता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना "छिपकली" नेकलेस


Comments