Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौलेता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना "छिपकली" नेकलेस

उत्तर नारी डेस्क

दुनियाभर के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। ऐसे में हर किसी निगाहें रेड कार्पेट पर बनी हुई हैं।  मंगलवार 16 मई से इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई जो 27 मई तक चलने वाला है। इस साल भी कई हसीनाओं ने कान्स में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया है। इस फेस्टिवल में कौनसा सितारा किस लुक में नज़र आएगा, इसकी जानकारी पाने के लिए उनके फैंस भी बेसब्री से निगाहा गड़ाए बैठे रहते हैं। इस इवेंट में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से अपने हुस्न के जलवे और अपने दिलकश अंदाज से सभी का दिल लूट लिया। उर्वशी कान्स ओपनिंग डे पर पिंक कलर के खूबसूरत से लेयर्ड वाले गाउन में दिखीं। जिसमें वह किसी परी से कम नज़र नहीं आ रही थी।

बता दें, फ्रांस में हो रहे 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर उर्वशी ने ऑफ शॉल्डर पिंक कलर का गाउन पहना था। इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके अनोखे नेकलेस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वो इसलिए, उर्वशी ने गले में मगरमच्छ वाला नेकपीस पहना हुआ है। उर्वशी ने हाई जूड़ा बनाया हुआ था और कानों में बिग लूप्स कैरी किए हैं। जो उनके नेकपीस से मैचिंग हैं। इन ईयररिंग्स में छोटे-छोटे 2 मगरमच्छ लगे हैं। ग्रे ग्लिटर नेलपेस्ट के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया है। 

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "76वां फेस्टिवल डे कान्स 2023 मर्सी।" एक्ट्रेस ने अपने कान्स लुक की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां कई लोगों को एक्ट्रेस का लुक बेहतरीन लगा वहीं कईयों ने उन्हें उनके छिपकली वाले नेकपीस के लिए ट्रोल भी किया। इस पर नेटिजेंस ने अभिनेत्री को ट्रोल किया, उनमें से एक ने लिखा, 'गले में पड़ी छिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोडकर ऐसे भगोगी।' दूसरे ने कहा, 'हे भगवान, मुझे लगा कि हार असली छिपकली का है।' वहीं एक और शख्स ने कहा, 'तुम इतनी सुंदर हो तो ये तुम अपने गले में छिपकली क्यों लटका रही हो?

यह भी पढ़ें - श्री केदारनाथ धाम में स्थापित होगी कांसे की ॐ आकृति, 60 क्विंटल होगा वजन


Comments