Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सिद्धबली मन्दिर मुख्य गेट पर AHTU को रोता बिलखता मिला बच्चा, चंद घण्टों में मिलाया परिजनों से

उत्तर नारी डेस्क

बीते दिन 30 मई को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम कोटद्वार को सिद्धबली मन्दिर मुख्य गेट पर एक रोता बिलखता हुआ बच्चा मिला। बच्चे को अपने पन का एहसास दिलाकर पूछताछ की गयी तो बच्चे द्वारा बताया गया कि वह अपने माता-पिता से बिछड़ गया है। 

एएचटीयू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आस-पास के क्षेत्रों बालक के माता-पिता की ढ़ूढ़खोज की गयी। तत्पश्चात कड़ी मेहनत से बालक के माता-पिता को ढूंढ लिया गया। बालक जतिन (उम्र-05 वर्ष) पुत्र आनंद, माता का नाम छाया, निवासी- टांडा माई दास, नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उ0प्र0) को सकुशल उनके  सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें - आनन्दपुर प्राइमरी स्कूल भूमि दबंगो से हुई कब्जा मुक्त, स्कूल को मिला पुन: कब्जा


Comments