उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त तेवरों के बाद वन विभाग भी हरकत में आया है। वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस अभियान के तहत आज सोमवार को लैंसडोन वन प्रभाग ने कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवायिस्रोत की आरक्षित वन भूमि पर करीब 60 वर्ष पुरानी मजार को ध्वस्त किया गया है। विगत 18 वर्षों से मोहम्मद हनीफ यहां पीर बाबा गयासुदीन औलाये करीम शाह की मजार की देखभाल कर रहा था। ये मजार वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी। जिसकी वजह से आज इसे ध्वस्त कर दिया गया है।
बता दें, लैंसडोन में सरकारी जमीन से धार्मिक अतिक्रमण हटाने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस के विधायक ने सरकारी संपत्ति पर धार्मिक स्थल तोड़ने के विरोध में डीएम से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने पुस्तक “साइबर एनकाउंटर्स” का हिन्दी संस्करण को किया लॉन्च