Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा तिथि घोषित, परीक्षा देने की स्थिति में नहीं छात्र - छात्र संघ अध्यक्ष

उत्तर नारी डेस्क

आज 10 मई को छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी द्वारा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक V. P. श्रीवास्तव से दूरभाष के माध्यम से बात की। हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष कि परीक्षा तिथि घोषित कर दी है, किन्तु अभी महाविद्यालय में कोर्स पूरा नही हुआ है और छात्र अभी परीक्षा देने की स्थिति में नही है। द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रवेश लिये हुए 6 माह भी पूर्ण नहीं हुए है और विश्वविद्यालय 18 मई से परीक्षा करवा रहा है, जिस पर परीक्षा नियंत्रक महोदय द्वारा छाता हितो में फैसला लेने की बात कहीं और जल्द ही बैठक कर निर्णय रोने की बात कही।

हिमांशु बहुखण्डी ने साफ कहा कि यदि फैसला छात्र हितों में नहीं लिया गया तो NSUZ पूरे प्रदेश में आन्दोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। 

यह भी पढ़ें - CM धामी का बड़ा फैसला, अब हर महीने मिलेगी वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन


Comments