Uttarnari header

कोटद्वार : PG महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंची MLA ऋतू खंडूरी भूषण, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क


विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक ऋतू खंडूरी भूषण ने कोटद्वार के डॉ पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन स्नोक्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवम् पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग कर शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस दौरान विधायक ऋतू खंडूरी भूषण ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जो हमें अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। छात्र शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के बल पर समाज को एक बेहतर और उन्नत भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। मौके पर अपने-अपने संकायों में अव्वल व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं महाविद्यालय के छात्र संघ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को कॉलेज की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 

Comments