Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : परमयश स्टडी हब कोचिंग सेन्टर ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार : परमयश स्टडी हब कोचिंग सेन्टर दुर्गापुरी द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा 2023 के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। हब द्वारा आयोजित समारोह में सीबीएसई एवं उत्तराखण्ड बोर्ड के सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को माल्यर्पण स्मृति चिह्न, प्रभागात देकर सम्मानित किया। 

आयोजित कार्यक्रम में कु. अनुष्का रावत ने हाईस्कूल में 94.8%, कु. तृप्ति रावत ने 93%, गौरव कुमार 91%, धुक्डबराल 91%, सिमरन 89% को हब द्वारा सम्मानित किया गया। परमयश संस्था द्वारा उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को शाल भेट कर सम्मानित किया। अभिभावको द्वारा सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। हब द्वारा नेट क्वालिफाई पीयूष सुन्द्रियाल, पूजा शक्ति को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर कुलदीप रावत पार्षद, सौरभ नौडियाल पार्षद, दीपक लखेड़ा पार्षद ने सभा को सम्बोधित करते हुए छात्र-छ‌ात्राओं, अभिभावकों के अथक प्रयास की सरहना की। सभासदो ने कहा परमयश स्टडी हब द्वारा सम्मान समारोह की पहल व परम्परा बेहतर प्रयास है। हब के संचालक व शिक्षकों ने छात्रों को प्रेरणा दी है, जो समाज के लिए बेहतर प्रयास है। 

परमयश स्टडी हब के संचालक विवेक कुमार ने कहा छात्र-छ‌ात्राओं की शंका का समाधान करना और उन्हे हमेशा लक्ष्य की ओर ध्यान देने पर जोर दिया जाता है। प्रयास सफलता की कुंजी है।

सामाजिक कार्यकर्ता गौरव जोशी ने कहा बच्चे राष्ट्र का भविष्य है। उनके उत्साहवर्धन एवं अभिप्रेरणा के लिए समाज को आगे आना चाहिए। राजनैतिक और सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को पहल करनी चाहिए।इस कार्य के लिए उन्होंने परमयश हब में सरहना की।

कार्यक्रम में देवेंद्र राजपूत, दिनेश रावत, आशा नेगी, अंकित कुमार, शिवानी, शिवांगी जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप रावत तथा संचालन सोहनलाल ने किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे CM धामी


Comments