उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 21 मई को भगवान सिद्धबली मंदिर कोटद्वार में अत्यधिक भीड़ होने कारण एक छोटी बच्ची जिसका नाम पीहू (उम्र 4 वर्ष) जो अपने परिजनों से बिछड़ गई थी और भीड़ के बीच रोती हुई अवस्था में पुलिस को मिली। बच्ची ने पूछने पर अपनी मां का नाम पूजा बताया।
CPU ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक कैलाश पुरी व आरक्षी सुन्दर द्वारा छोटी बच्ची को साथ लेकर मन्दिर परिसर में परिजनों की तलाश की गई। तत्पश्चात काफी ढूंढ खोज के बाद छोटी बच्ची की मां मिलने पर बच्ची को सकुशल उसके परिजनों (मां पूजा व पिता पवन कुमार, निवासी- आदर्श नगर, नजीबाबाद के सुपूर्द किया गया। परिजनों ने नन्ही पीहू को पाकर पौड़ी पुलिस को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।