उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा व दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश पर आज प्रातः दुगड्डा बैरियर पर एक व्यक्ति द्वारा दुगड्डा से लगभग 2 किलोमीटर आगे पौड़ी रोड़ पर एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना दिए जाने पर दुगडडा चौकी प्रभारी द्वारा मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुये करते हुये स्थानीय लोगों की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में गम्भीर रुप से घायल लकड़ी पड़ाव कोटद्वार निवासी ट्रक चालक कुलदीप पुत्र गणेश ठाकुर, को गहरी खाई से सकुशल रेस्क्यू कर उपचार हेतु 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया।

