उत्तर नारी डेस्क
चारधाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है और लोग अपनी श्रृद्धा के लिए उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो रहे हैं। लेकिन एक चिंता का सबब भी लगातार बना हुआ है। दरअसल तीर्थयात्रियों की लगातार हृदय गति रुकने से मौत हो रही है। इसी क्रम में अब, बद्रीनाथ व केदारनाथ की यात्रा कर लौट रहे एक यात्री की हृदय गति रुक जाने के कारण ऋषिकेश में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, नारणपुरा, अहमदाबाद गुजरात निवासी सुनील कुटमल (63 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण भाई कुटमाल अपने परिवार के साथ 6 मई को अहमदाबाद से बद्रीनाथ व केदारनाथ की यात्रा पर गए थे। सभी यात्रा कर अहमदाबाद जाने के लिए शुक्रवार की रात को ऋषिकेश पहुंचे और तपोवन स्थित कार्बन हॉस्टल एंड होटल डेक्कन वैली में ठहरे थे। शनिवार तड़के अचानक सुनील कुटमल की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें 108 आपात सेवा की मदद से ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, अभी तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 11 तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है। जबकि गंगोत्री यात्रा पर आए छह तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने पर किच्छा में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

.jpg)

