Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 4.50 ग्राम स्मैक के साथ 1 अभियुक्त गिरप्तार

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद की श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा ने दिनाँक 01.05.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर अभियुक्त आशीष कैंतुरा पुत्र जगदीश कैंतूरा, निवासी-ग्राम गिवाली, भेटी नोगावँखाल, चोबटाखाल पौडी गढ़वाल को 4.50 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें - भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री बने नितिन चरन, बधाई देने वालों का लगा तांता


Comments