Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रो. ने की आत्महत्या, परिजनों ने विभागाध्यक्ष पर लगाया आरोप

उत्तर नारी डेस्क 

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने कोतवाली श्रीनगर में जीबी पंत इंजिनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी के निदेशक डॉ. वाई सिंह और विभागाध्यक्ष डॉ. एके गौतम पर मानसिक उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतका के पति ने तहरीर देते हुए बताया कि सीनियर्स ने उनकी पत्नी के मातृत्व अवकाश और बाद में पदोन्नति में रोड़े अटका कर बेहद परेशान किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों इन्होंने मनीषा को यह कह दिया था कि वो चाहे तो नौकरी छोड़ दे या आत्महत्या कर ले, लेकिन पदोन्नति नहीं होने देंगे। जिसके बाद शिक्षिका मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और 25 मई को अलकनंदा नदी में छलांग मार दी थी, लेकिन इस दौरान एक युवक द्वारा नदी में कूद कर महिला को अलकनंदा के तेज बहाव से बचा लिया गया, जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया, लेकिन महिला ने उपचार के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया। 

बता दें, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. वाई सिंह ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट का उनके और कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई उत्पीड़न नहीं किया गया है। जब-जब उन्होंने लीव के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, तब-तब उन्हें अवकाश दिया गया है। वहीं पूरे मामले पर पुलिस जॉच में जुट गई है। बहरहाल आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच मनीष की मौत की वजह क्या है। इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा। 

यह भी पढ़ें - शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से लिया छात्रा का नंबर, फिर की ये घिनौनी हरकत, पढ़ें


Comments