उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 20.05.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी G20 आयोजन के दृष्टिगत मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार/पौड़ी के पर्यवेक्षण व FSO कोटद्वार के नेतृत्व में LFM रणधीर सिंह के द्वारा परमार्थ निकेतन आश्रम लक्ष्मणझूला में अग्नि सुरक्षा के संबंध में पाण्डाल किचन में भोजन बनाने में नियुक्त ताज होटल के कर्मचारियों एवं आश्रम के अन्य ड्यूटियों में तैनात कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही गैस सिलेण्डर में आग लगने पर उसको बुझाने का फायर डेमो दिया गया।

