उत्तर नारी डेस्क
SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में अब जनपद की लैन्सडाउन पुलिस ने माननीय न्यायालय कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या 1317/21, धारा- 138 NI Act से सम्बन्धित महिला वारण्टी दिनेश्वरी देवी, पत्नी विक्रम सिंह रावत, निवासी ग्राम-बाड़ियों, कोतवाली लैन्सडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की गयी।