उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा हेतु निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में आज जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी।
↔️ जनपद की थाना सतपुली पुलिस द्वारा बुजुर्गो के घर जाकर उनसे मुलाकात की गयी व उनको अपना नम्बर दिया है, ताकि वे किसी भी तरह की परेशानी पर पुलिस को तुरन्त बुला सकें।
↔️ पौड़ी पुलिस वृद्धजनों का सत्यापन कर लगातार उनके घर जाकर हाल-चाल और हालात जान रही है।
↔️ घर में अकेले रह रहे वृद्धजनों पर पौड़ी पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि उन्हें अकेला समझ कर कोई आपराधिक तत्व कोई वारदात घटित न कर सके।
↔️गश्त के दौरान भी पुलिसकर्मी बुजुर्गों का हालचाल लेने के साथ ही उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने का भी हर सम्भव मदद कर रही है।