उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 19.5.2023 की सांय 06.30 बजे श्रीमती रश्मि पत्नी श्री दीपक, निवासी नफजगढ़, नई दिल्ली द्वारा थाना धुमाकोट पर सूचना दी गई कि उनका परिवार दिल्ली से अपने पैतृक निवास धुमाकोट आया है। माता दीबा देवी के दर्शन करने के पश्चात वापसी में उनकी चचेरी बहन श्रीमती ऊषा पंचोली (उम्र-47 वर्ष) पत्नी श्री महेशानंद पंचोली, निवासी-गढ़वाली मोहल्ला, लक्ष्मीनगर, नई दिल्ली जो घने जंगल में हम से बिछड़ गई है।
सूचना पर धुमाकोट पुलिस द्वारा तत्काल दो टीमों का गठन कर जंगल में कोबिंग शुरू की गई। रात के समय मुख्य सड़क से दीबा माता मंदिर तक लगभग 3 कि.मी. की चढ़ाई कर रातभर सर्च अभियान चलाते हुए गुमशुदा श्रीमती ऊषा पंचोली को आज प्रातः 09.00 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया है। जिन्हें तत्काल पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन से राजकीय चिकित्सालय धुमाकोट लाया गया। उनके परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
गुमशुदा ने पुछताछ में बताया कि रात को जंगल में पैर फिसलने के कारण उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था व हल्की फुल्की चोट आयी थी जिस कारण में जंगल मे ही रह गयी।

