Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 3 घायल

 उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनाँक 11.05.2023 को चौकी पाबौ पर सूचना प्राप्त हुई कि पाबौ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरसुड़ी के पास वाहन संख्या UK 12C 7690 (अल्टो कार) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई है| उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुँचे तो देखा कि वाहन सड़क से 60 मीटर गहरी खाई में गिरा है। जिस पर पुलिस कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ भेजा गया। उक्त घायलों का उपचार जारी है।

नाम पता घायलः-

1. सन्तोष खकरियाल (उम्र-38 वर्ष) पुत्र सत्य प्रसाद, निवासी ग्राम-ड्डमका, पाबौ थाना पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (रेफर जिला अस्पताल पौड़ी )

2. अनुराग (उम्र-14 वर्ष) पुत्र कैलाश निवासी उपरोक्त 

3. अर्जुन (उम्र 24 वर्ष) पुत्र मधुसूदन निवासी उपरोक्त

Comments