Uttarnari header

uttarnari

AC के आउटडोर यूनिट चोरी करने पर पुलिस ने दो कबाड़ी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

उत्तर नारी डेस्क 

पंजाब एंड सिंध बैंक और हेयर सैलून से एसी के आउटडोर यूनिट चोरी करने पर पुलिस ने दो कबाड़ी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एसी की तीन आउटडोर यूनिट व तीन किलो कॉपर तार बरामद की है।

पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक मिथिलेश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि शनिवार को जब बैंक खोला तो छत पर रखे तीन एसी के आउटडोर यूनिट गायब मिले। वहीं ऑसम सैलून निकट प्रकाश टावर के मालिक अफसार अहमद ने पुलिस को तहरीर में बताया कि तीन मई को उनकी दुकान के एसी का आउटडोर यूनिट चोरों ने चुरा लिया। सोमवार को सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने कोतवाली परिसर में बताया कि सोमवार को पुलिस टीम ने अमित कश्यप पुत्र भूपराम निवासी पंजाबी मोहल्ला किच्छा, अनीश कुरैशी पुत्र नत्थू कुरैशी निवासी वार्ड 15 और इरफान कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी वार्ड 15 किच्छा को ऑसम सैलून के निकट से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एसी की दो आउटडोर यूनिट बरामद हुईं। 

आरोपियों ने बताया कि वह दो से ढाई हजार रुपये प्रति यूनिट कबाड़ी को बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ी आरिफ पुत्र जमील अहमद निवासी वार्ड 15 किच्छा और मोनिस कुरैशी पुत्र मो. अहमद निवासी वार्ड 15 किच्छा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कबाड़ियों के कब्जे से एसी की एकआउट डोर यूनिट व तीन किलो कॉपर तार बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआई सुनील सुतैड़ी, एसआई ओमप्रकाश नेगी, विजय कुमार, कांस्टेबल जगमोहन और दीपक बोरा रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 60 वर्ष पुरानी मजार पर चला वन विभाग का बुलडोजर, किया ध्वस्त


Comments