Uttarnari header

uttarnari

देवदूत बनकर पहुँची पुलिस, कार में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दिया मानवता का परिचय

उत्तर नारी डेस्क

बीते दिन 2 मई को 112 की सूचना पर अवगत करवाया गया कि, टैय्या पुल के पास 200 मीटर आगे पिनोला की तरफ से यात्रियों की कार जो कि श्री बद्रीनाथ से गाजियाबाद को जा रही थी, के ऊपर बड़ा बोल्डर गिर गया। जिसकी सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर कार संख्या UP78EQ-9408 बेलोनो कार के अन्दर फंसे 2 यात्रियों को जिनमें सवार 1-सनी पराशर पुत्र स्व०श्री-राजेन्द्र पराशर व 2-स्वपनिल पुत्र सतीश पता-R/0-A ब्लॉक कानपुर को रेस्कयू कर कार से सुरक्षित बाहर निकला। साथ ही यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर, कार को सड़क से किनारे कर प्रथामिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया। वहीं, यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस की सहाराना कर भूरि भूरि प्रंशसा की गई तथा जाम में फंसे वाहनों को निकालकर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।

युवती के लिए जीवन दायिनी बनी पुलिस

जोधपुर राजस्थान से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई युवती दिव्या अचानक तप्त कुण्ड के पास बेहोश होकर गिर पड़ी, जिन्हें देख वहाँ ड्यूटी पर नियुक्त महिला आरक्षी नीता ने तुरन्त युवती को प्राथमिक उपचार दिया व तत्पश्चात परिजनों की सहायता से उठाते हुये बिना कोई देरी किए अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उक्त युवती अब स्वस्थ है। परिजनों द्वारा महिला आरक्षी नीता द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते उनका धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : खाली घरों की रैकी कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार


Comments