उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 03.05.2023 को स्थानीय व्यक्ति कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा अपनी पुत्रवधु के घर से कहीं चले जाने व वापस न आने सम्बन्ध में महिला थाना श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना श्रीनगर पर मु.अ.स.- 04/23, धारा-365 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर प्रमिला बिष्ट के सुपुर्द की गयी।
प्रकरण महिला की गुमशुदगी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्वेताचौबे द्वारा गुमशुदा को बरामद करने हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये दिनांक 19.05.2023 को नोयडा सैक्टर-63 से गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया।

