Uttarnari header

अलकनंदा नदी के टापू पर फँसे 02 व्यक्तियों को श्रीनगर पुलिस व SDRF टीम द्वारा किया गया रेस्क्यू

 उत्तर नारी डेस्क

दिनाँक 16.05.2023 को जनपद के कोतवाली श्रीनगर के कलियासौड़ चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा गोवा बीच टापू पर दो व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना चौकी कालियसौड़ को दी। जिस पर चौकी कलियासौड़ में नियुक्त उपनिरीक्षक अजय भट्ट द्वारा तत्काल एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर स्वयं पुलिस टीम व एसडीआरएफ के साथ गोवा बीच पर पहुँचकर संयुक्त रुप से आपदा उपकरणों/राफ्ट की सहायता से अलकनंदा नदी के गोवा बीच टापू पर फँसे 02 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकाला गया। दोनों व्यक्तियों द्वारा पौड़ी पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया गया।

रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों के नाम पता:-

1- अशफाक (उम्र-30 वर्ष) पुत्र अब्बास, निवासी- महेश बाथना, जनपद-किशनगंज, बिहार हाल पता मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग।

2- शेहदुर (उम्र-33 वर्ष) पुत्र मोहम्मद पालानु, निवासी-अल्ताफ बाड़ी, जनपद-किशनगंज बिहार, हाल पता- मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग।

पुलिस टीम-

1- उपनिरीक्षक श्री अजय भट्ट

2- हे0कान्स 72 ना0पु0राकेश डिमरी

3- हे0कान्स 169 ना0पु0महेन्द्र सिंह

4- हो0गा0 सतीश 

5- एसडीआरएफ टीम

Comments