Uttarnari header

uttarnari

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

भूमि धोखाधडी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में गैंगस्टर के केस में एक साल से फरार शातिर को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया हुआ था। उसे मकान के ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस प्रशासन को भेज रही है। 

डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि पिछले साल अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला, पटेलनगर के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया।

उस पर डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। हाल में वसंत विहार पुलिस को पता लगा कि वह झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है। वहां से वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जांच में पता लगा कि आरोपी ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है।

नाम पता अभियुक्त:-  अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मोबीन निवासी  तुतोवाला  थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष

आपराधिक इतिहास:

(1) मुकदमा अपराध संख्या 476/ 21 धारा 420 /120 बी/467/468/471/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून 

(2) मुकदमा अपराध संख्या 373/21 धारा 420/467/468/471/120 बी/147/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून

(3) मुकदमा अपराध संख्या 186/ 16 धारा 420/467/468/471/426 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून 

(4) मुकदमा अपराध संख्या 568/ 22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम कोतवाली नगर देहरादून

यह भी पढ़ें - मधुमक्खियों के हमले से ढाई साल के मासूम की मौत



Comments