उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज टिहरी जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार चार महिला व एक पुरुष हादसे के शिकार हो गए और हादसे में पांचों की मौत हो गई। वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू कार्य शुरू कराया।