Uttarnari header

uttarnari

दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक दंपति की मर्सिडीज कार में लगी आग, जलकर हुई राख

उत्तर नारी डेस्क 


दिल्ली से नैनीताल भीमताल घूमने पहुंचे पर्यटक दंपति की मर्सिडीज कार में बीती देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी की देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और होटल स्वामी को दी। जब तक पुलिस और वो मौके पर पहुंचे तब तक कार जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। 

बता दें, दिल्ली निवासी रोहित ने बताया कि 2 दिन पूर्व घूमने के लिए अपने दोस्त से मर्सिडीज कार मांग कर नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र पहुंचे थे। बीती देर रात उन्होंने अपनी कार भीमताल स्थित कार पार्किंग में खड़ी की थी, जिसके बाद परिवार संग होटल में चले गए। देर रात स्थानीय लोगों ने कार में आग लगी देखी, तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और होटल स्वामी को दी। लेकिन जब तक पुलिस और वो मौके पर पहुंचे तब तक कार जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर भीमताल में फायर स्टेशन होता तो आग पर नियंत्रण पाया जा सकता था। लेकिन फायर स्टेशन नैनीताल में स्थित है तो दमकल कर्मियों को नैनीताल से भीमताल पहुंचने में समय लग गया और कार जलकर राख हो गई। 

यह भी पढ़ें - BJP नेत्री सिमरन गाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


Comments