उत्तर नारी डेस्क
जानकारी अनुसार, बीते बृहस्पतिवार को वृंदावन का 38 वर्षीय युवक सचिन गुप्ता केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचा था। जहां से वह शुक्रवार सुबह केदारनाथ से भैरवनाथ मंदिर की ओर चला गया। वहां से वह सीधे सुमेरु पर्वत की तरफ निकला। काफी दूर जाने के बाद जब वह वहां बर्फ में फंस गया। तो काफी प्रयास के बाद भी न निकल पाने के कारण उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। इसके बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम और केदारनाथ पुलिस चौकी को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उसके फंसे होने की सूचना दी गई। जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के दिशा-निर्देश पर एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने खोजबीन अभियान शुरू कर सकुशल युवक को रेस्क्यू किया। फिर पीड़ित यात्री को धाम स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
इस संबंध में रजवार ने बताया कि भैरवनाथ मंदिर से ऊपर की तरफ जाने की किसी को कोई अनुमति नहीं है। यह युवक किससे पूछकर वहां गया, इसके बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की है, कि वह केदारनाथ व भैरवनाथ मंदिर के अलावा क्षेत्र में कहीं भी ऊपरी तरफ जाने का प्रयास न करें।
यह भी पढ़ें - कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत