Uttarnari header

uttarnari

शराब पीकर हुड़दंग मचाकार तीर्थ यात्रियों को परेशान करने वालों की अब खैर नहीं

उत्तर नारी डेस्क 

वर्तमान में चारधाम यात्रा जोरों पर है। एक तरफ जहां पूरे भारतवर्ष से उत्तराखण्ड में आने वाले तीर्थयात्री सुकून की तलाश एवं धामों में भगवान के दर्शन के लिए आते हैं तो वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रंग में भंग का काम कर सड़क किनारे अपने कार्यों से माहौल को दूषित करते हैं और बेवजह ही तीर्थयात्रियों से छोटी-छोटी बात पर उलझते हैं। जिस कारण परिवार सहित यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने आज ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु नेशनल हाईवे व आसपास शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत कुल 4 टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया।

हरिद्वार पुलिस के अचानक हुए इस अभियान से सड़क किनारे शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान नियम कानून का उल्लंघन कर रहे 28 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ₹7000 का जुर्माना भी वसूला गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : भूकंप के तेज झटकों से डोली धरती, दहशत में लोग


Comments