उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : पुलभट्टा पुलिस ने उधार की आड़ में दुकानदारों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ रुपये कीमत के टायर बरामद किए है।
बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती आठ तारीख को टायर विक्रता जावेफ पुत्र रफीक ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि राहुल शर्मा और सुलेमान नामक व्यक्तियों ने छह टायर उधार खरीद कर उसके साथ ठगी की है। जिसके बाद पुलभट्टा पुलिस ने राहुल शर्मा उर्फ बादाम सिंह उर्फ वैभव पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी और सलमान उर्फ सुलेमान निवासी बघौरी सितारगंज और मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी ग्राम भैंसिया गदरपुर को मालिक कालोनी रुद्रपर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि राहुल और सुलेमान टायरों को मनोज गावा को बेचते थे।
आरोपियों रुदपुर, किच्छा और हल्द्वानी में भी ठगी की है। आरोपियों के कब्जे से आठ लाख रुपये कीमत के कुल 16 टायर बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।