Uttarnari header

uttarnari

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

सड़कों पर अक्सर भयानक एक्सीडेंट देखने को मिल जाते हैं। इन एक्सीडेंट में कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है तो कुछ लोग बुरी तरह से घायल भी हो जाते हैं। वहीं अब ख़बर नैनीताल जिले से सामने आयी है। जहां कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह उधम सिंह नगर के जसपुर से दो युवक बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच बैलपड़ाव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी और फिर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस भयानक हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - गाली-गलौज व मारपीट का विरोध करने पर नशे में धुत भतीजे को चाचा ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार


Comments