Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देहरादून पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, खूबसूरत वादियों में करेंगे 15 दिन तक फिल्म शूटिंग

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। दरअसल, सिनेमा जगत में काम करने वाले हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां वे प्रकृति से जुड़ सकें और शांत-सुरम्य वादियों के अनुभवों को पर्दे पर उतार सकें। इसी के चलते अब करीब सवा साल बाद एक बार फिर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। 

आपको बता दें, देहरादून और मसूरी की धखूबसूरत वादियों में करीब 15 दिन फिल्म की शूटिंग की जाएगी। र्मा प्रोडेक्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म की शूटिंग का काम देख रहे लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म के लिए उत्तराखण्ड के ही जूनियर आर्टिस्ट को मौका दिया गया है। साथ ही, उत्तराखण्ड के ही युवाओं को स्पाट ब्वाय और बाउंसर भी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी सुमन खेतवाल बनीं सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट


Comments