Uttarnari header

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। आज 11 बजे उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल जारी किया। छात्र अपना परीक्षा परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

बता दें, उत्तराखण्ड में इस साल हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से 06 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटर की परीक्षा 16 मार्च से 06 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 1253 केंद्रों में 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार 85.17 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। 

रिजल्ट चेक करने के स्टेप

सबसे पहले यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uaresults.nic.in पर जाएं। 

यहां होमपेज पर, यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 या यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें। 

एक नया टैब खुलेगा इसमें अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। 

सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 

यह भी पढ़ें - एक ऐसी शख्सियत जिसके जाने पर रो पड़ा पूरा क्षेत्र, विदेशी महिला जिन्होनें समर्पित किया अपना जीवन देवाल क्षेत्र के लोगों के लिए


Comments