Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बॉबी धामी बने भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से एक अच्छी ख़बर सामने आयी है। जहां बॉबी सिंह धामी को भारतीय जूनियर हॉकी टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बॉबी धामी का फिर से उपकप्तान बनना उत्तराखण्ड के लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं, बॉबी की इस उपलब्धि से प्रदेश भर सहित खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। 

बता दें, ओमान में जूनियर वर्ग पुरुष एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। जो कि 23 मई से 1 जून तक चलेगा। टूर्नामेंट बड़ा है तो ऐसे में उत्तराखण्ड के बॉबी के पास अपने खेल से लोगों का ध्यान अपनी और करने का मौका होगा। वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। ऐसे में दबाव के वक्त पर अगर वो टीम को उभारने में कामयाब रहते हैं तो उत्तराखण्ड से एक युवा भारतीय हॉकी टीम में जल्द दिखाई देगा।

बता दें, ग्राम कत्यानी निवासी श्याम सिंह धामी के पुत्र बॉबी सिंह धामी बचपन से ही मेहनती खिलाड़ी रहे हैं। बॉबी की यह तीसरी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है।बॉबी इससे पहले जून 2022 में लुसाने स्विट्जरलैंड में आयोजित एफआईएच फाइव एस में भारतीय पुरुष टीम के सदस्य रहकर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वह साल 2021 जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे। बॉबी ने अपने मामा और कोच प्रकाश सिंह से हॉकी के गुर सीखे। वहीं, उनके कोच ने बताया की उत्तराखण्ड के सामान्य परिवार से निकलकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम में जगह बनाना और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम का उपकप्तान बनना पूरे राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें - सांप को जिंदा चबा गया एक इंसान, पढ़ें पूरा मामला


Comments