उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें, लंदन में लोकल बॉडी इलेक्शन 4 मई को होना है। जिसको लेकर तैयारियां भी रफ्तार पकड़ रही है। जय जोशी डर्बी सिटी से लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन में कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में ब्रिटेन सत्तारूढ़ दल, कंजरवेटिव पार्टी से जय जोशी सहित कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। उनका मुख्य मुकाबला वहां की लेबर पार्टी से है। लेबर पार्टी का विगत 60 वर्षों से अधिक समय से उक्त सीट पर कब्जा जमाये हुए है।
कंसर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, निर्वाचित सांसद और पार्टी से जुड़े अनेकों नेतागण उनके समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वहीं, लंदन में चुनाव लड़ रहे जय प्रकाश जोशी की जीत के लिए उनके गांव चानी में दुआएं मांगी जा रही हैं। टिहरी जिले के घनसाली के साधारण परिवार में जन्मे चानी गांव, विकास खण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड के मूल निवासी जय प्रकाश जोशी लंदन में रोजी रोटी के लिए गए। वहां अभी भी निजी कम्पनी में नौकरी करते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी अपूर्वा शाह भारतीय सेना में बनीं जज एडवोकेट जनरल