उत्तर नारी डेस्क

गौरतलब है कि, राजौरी सेक्टर की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शुक्रवार को पांच जवान शहीद हो गए। वहीं भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है। बताया गया है कि वर्तमान में शहीद जवान रूचिन की तैनाती जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थी। शहीद रूचिन अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
शहीद हुए जवान
आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पांच जवानों में रुचिन सिंह रावत, गैरसैंण (उत्तराखण्ड), सिद्धांत क्षेत्री, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), अरविंद कुमार, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), नीलम सिंह (जम्मू एंड कश्मीर) और प्रमोद नेगी (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - तीर्थस्थलों व गंगा घाटों पर अमर्यादित आचरण करने वाले 7 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही