Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बाबा केदार के धाम पहुंचे खिलाड़ी अक्षय कुमार

उत्तर नारी डेस्क 


देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी के चलते अब करीब सवा साल बाद एक बार फिर अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखण्ड पहुंचे है और आज बाबा केदारनाथ मे धाम पहुंच बाबा के दर्शन किये है। 

जानकारी अनुसार, आज दोपहर को अक्षय कुमार हवाई सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुँचे जहाँ उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किये। इसके साथ ही उन्होंने धाम के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी लिया। जिसके बाद वह वापस रवाना हो गए। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर मंदिर का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है। जय बाबा भोलेनाथ।


बता दें, अक्षय कुमार देहरादून और मसूरी की खूबसूरत वादियों में करीब 15 दिन की फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे है। र्मा प्रोडेक्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। वहीं अपने व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम के बीच, अक्षय ने एक ब्रेक लिया और आज केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। 

Comments