उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रुड़की के झबरेड़ा से एक ख़बर सामने आयी है। जहां एक 25 वर्षीय युवक ने आठ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिस पर बालक के स्वजनों ने उक्त युवक को मौके पर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी अनुसार, पीड़ित के स्वजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार देर शाम उन का आठ वर्षीय बालक घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसे कोई अज्ञात युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। बालक घर पर न मिलने पर सभी इधर-उधर उसकी तलाश करने लगे।
तभी एक बाग में उक्त युवक को बालक के साथ जबरदस्ती कुकर्म करते हुए पकड़ लिया। स्वजनों ने उसकी मौके पर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम फैजान निवासी भक्तोंवाली बताया। थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि उक्त आरोपित के खिलाफ आइपीसी पोक्सो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की संभावना