Uttarnari header

uttarnari

उजाड़ने से पहले प्रभावितों के पुनर्वास की चिंता करे प्रशासन : तिलक राज बेहड़

उत्तर नारी डेस्क

विधायक तिलकराज बेहड़ ने महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण की जद में आ रहे व्यापारियों से मुलाकात कर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आरपार का ऐलान कर दिया। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि वह बुल्डोजर के सामने खड़े होकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करेंगे।

शनिवार को प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण अभियान चला कर हल्द्वानी रोड पर रेलवे स्टेशन से लेकर बेनी मजार तक रेलवे लाइन और सड़क के बीच लगभग दौ सौ निर्माणों को ध्वस्त कर दिया था। जिसमें बड़ी संख्या में दुकान और घर शामिल थे। बीते मंगलवार और बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने मुख्य बाजार और हल्द्वानी रोड स्थित एमपी चौक और रेलवे लाइन के बीच 26 दुकानो पर लाल निशान लगा दिया। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को विधायक तिलकराज बेहड़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एमपी चौक पहुंच कर व्यापारियों से मुलाकात की। व्यापारियों बताया लोक निर्माण विभाग ने गलत सीमांकन कर उनकी दुकानों पर लाल निशान लगाए है। बेहड़ के समक्ष व्यापारियों ने अपना रोजगार छिनने की चिंता जताई। बेहड़ ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने की आड़ में सरकार लोगों को उजाड़ना चाहती है। उन्होंने कहा सभी लोगों ने राज्य बनाने में योगदान दिया है। उजाड़े जा रहे सभी लोग राज्य बनने के पहले से यहां अपना रोजगार कर रहे है। प्रशासन को उजाड़ने से पहले प्रभावित लोगों के पुनर्वास की चिंता करनी चाहिए। बेहड़ ने कहा कि वह इस संबंध में लोनिवि के अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

वह प्रशासन के बुल्डोजर के सामने खड़े होकर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, सरवरयार खान, भूपेन्द्र चौधरी, गौरव बेहड़, गुड्डू तिवारी, ओमप्रकाश दुआ, गुलशन सिंधी, सुनीता कश्यप, जगरुप सिंह गोल्डी, मंगल प्रसाद गंगवार, दुर्गेश गुप्ता आदि थे।

यह भी पढ़ें - विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने धनोल्टी में सुनी जन समस्याएं


Comments