उत्तर नारी डेस्क
वहीं, सुबह बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष की अगवानी की। उन्होंने लक्ष्मी माता मंदिर में भी दर्शन किए तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से यात्रा को लेकर फीडबैक लिया। मंदिर परिसर में बीकेटीसी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद और तुलसी माला भेंट की गई। इसके बाद वे बाल विधान सभा सत्र के लिए भराड़ीसैंण रवाना हो गईं।
बता दें, भारत के प्रथम गांव माणा पहुंचने पर गांव की महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए सुंदर शॉल (पंखी) विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं न केवल अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन कर रही है बल्कि उन्होंने भी स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त किया है और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं है।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं खाद्य पदार्थ, कृषि उत्पादों और ग्रामीण हस्तशिल्प सहित विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर रही हैं जिससे वें सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। इस प्रेरणादायक कार्य हेतु मैं उन सभी महिलाओं को बधाई देती हूँ और उनकी सफलता की कामना करती हूँ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंचीं केदारनाथ धाम, बाबा केदार का लिया आशीर्वाद