Uttarnari header

uttarnari

श्री केदारनाथ धाम में रील्स बनाने वाले सावधान, अब एक्शन लेगी पुलिस

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा जारी है। जिसके लिए आस्था के रंग में रंगे सभी लोग भगवान के दर्शन करने उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। इसके लिए सरकार व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में यात्रा को सरल व सुगम बनाने को लेकर केदारनाथ में ड्यूटी में तैनात विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्यूआरटी टीम को यू-ट्यूबर्स एवं रील्स बनाने के नाम पर धाम की पवित्रता बिगाड़कर दूसरे तरीके से प्रस्तुत करने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए है। 

गौरतलब है कि इन दिनों बाबा के रील्स की होड़ लग गई है। लोग भगवान के दरबार में भी वीडियो बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही अवैध शराब पहुंचने की शिकायतों पर गोपनीय ढंग से छापामारी कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत के निर्देश दिए गए है।

आपको बता दें कि अब तक चारधाम यात्रा में लगभग 23 लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं। वहीं केदारनाथ धाम में लगभग 8 लाख 22 हजार 29 लोगों ने दर्शन किए, बदरीनाथ में 6 लाख 60 हजार 244, गंगोत्री में 4 लाख 37 हजार 995 और यमुनोत्री धाम में 3 लाख 91 हजार 140 श्रद्धालु दर्शन कर चुकें हैं। 

यह भी पढ़ें - केदारनाथ धाम यात्रा के पंजीकरण पर फिर से लगी रोक, जानें वजह


Comments