Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ धाम यात्रा के पंजीकरण पर फिर से लगी रोक, जानें वजह

उत्तर नारी डेस्क 

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन पंजीकरण पर लगी रोक जारी है। वहीं पहले से पंजीकरण करा चुके श्रद्धालु धाम की यात्रा कर सकते हैं। पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक चारधाम यात्रा के लिए 41 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। इनमें 13 लाख 38 हजार से अधिक यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है। विभाग के अनुसार 10 जून तक केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। 

आपको बता दें, अब तक चारधाम यात्रा में लगभग 23 लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं। वहीं, केदारनाथ धाम में लगभग 8 लाख 22 हजार 29 लोगों ने दर्शन किए, बदरीनाथ में 6 लाख 60 हजार 244, गंगोत्री में 4 लाख 37 हजार 995 और यमुनोत्री धाम में 3 लाख 91 हजार 140 श्रद्धालु दर्शन कर चुकें हैं। हेंमकुंड साहिब में 37 हजार 046 लोगों ने माथा टेका है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : बदले की भावना को लेकर दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Comments