उत्तर नारी डेस्क
टिहरी जनपद के कैम्पटी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए में कैम्पटी फॉल से चार किलोमीटर आगे व काण्डीखाल के बीच हेडाखाला पुल के पास एक प्राइवेट कार वाहन संख्या डीएल 10 सीक्यू 8848 रीनॉल्ट ट्रीवर में बड़ा पत्थर गिरने से ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट लग गई है। जिसकी सूचना मिलते ही कैम्पटी थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर 108 के माध्यम से हायर सेंटर भेजा गया है।
आपको बता दे, कि प्राईवेट कार दिल्ली से चकराता की तरफ जा रही थी। जिसमें करीब 12 बजे दोपहर में हेड़ाखाला पुल के पास कार में बड़ा पत्थर गिरने से ड्राइवर असवनी यादव पता दिल्ली के सर पर गंभीर चोट आई है। वाहन में अन्य तीन लोग भी मौजूद थे जो कि बिलकुल सुरक्षित है।