उत्तर नारी डेस्क
बताते चलें कि उत्तराखण्ड परिवहन द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर पुरानी बसों का संचालन किया जाता है इससे पूर्व भी कई बार बस के ब्रेक फेल हो चुके हैं और परिवहन विभाग अब तक नींद से नहीं जागा है जिससे जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वही पर्यटकों की जान से भी खेला जा रहा है। लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम मानो कुंभकर्णी नींद में हो और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा हूँ। बस में मौजूद यात्रियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी बस स्टैंड से निकलते ही अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए गनीमत रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को संपर्क मार्ग पर चढ़ा दिया जिससे बस में मौजूद सवारियों की जान बच गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बाघों की हो रही मौत पर सरकार चिंतित, CM ने दोषियों पर कार्रवाई की कही बात