Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश के बीटीसी वेंडिंग परिसर में खड़ी बसों में लगी आग, मची अफरा-तफरी

उत्तर नारी डेस्क 

ऋषिकेश रोडवेज बस अड्डे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीटीसी परिसर में खड़ी बसों में आग लग गई। आग की लपटों और आसमान में उठे धुएं के काले गुबार को देखकर हर कोई डरा हुआ नजर आ रहा था। ये घटना सोमवार 12 जून की है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। 

बताया जा रहा है कि बीटीसी परिसर में खड़ी बसों में कुछ काम किया जा रहा था। तभी वेल्डिंग करते हुए बसों ने आग पकड़ी और ये हादसा हो गया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया था, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। गनीमत रही कि घटनास्थल के आसपास खड़ी अन्य बसों को सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल वहां से हटाया गया था, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था। 

बस बॉडी की रिपेयरिंग का काम कर रहे हनीफ ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान अचानक बस की बॉडी ने आग पकड़ ली। घटना में बस की दोनों बॉडी जलकर राख हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, फायर सर्विस ऑफिसर बीरबल सिंह ने बताया कि विभाग अपने स्तर से मामले में जांच कर रहा है। 

यह भी पढ़ें - शराब तस्करी करते धरे गये 3 नेपाली


Comments