उत्तर नारी डेस्क
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. बिजन शाही पुत्र भीम बहादुर शाही निवासी सुकाटिया थाना हाउडा, जिला कालीकोट नेपाल ऑंचल सुरकेत हाल निवास गौरीकुण्ड (थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 28/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 15 बोतल अवैध शराब की बरामदगी।
2. मिलन शाही पुत्र दिल बहादुर शाही निवासी सुकाटिया थाना हाउडा, जिला कालीकोट नेपाल ऑंचल सुरकेत हाल निवास गौरीकुण्ड (थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 29/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 15 बोतल अवैध शराब की बरामदगी।
3 आशा पत्नी राजू निवासी दहलेक नेपाल, हाल सोनप्रयाग (कोतवाली सोनप्रयाग से सम्बन्धित मु0अ0सं0 31/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम 40 हाफ अवैध शराब की बरामदगी।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। अब तक जनपद पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा काल में अवैध शराब तस्करी के 24 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिनमें कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 775 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 503750 है।
यह भी पढ़ें - तप्तकुंड के आसपास चोरी करने वाले एक शातिर को श्री बद्रीनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार