Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ की विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काठगोदाम (नैनीताल) पहुंचकर उच्चाधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है लिहाजा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आइटीबीपी सहित लोक पीडब्ल्यूडी और समस्त जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की हैं।

मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए ही यात्रा करें इसके अलावा पुराने अनुभव के आधार पर सरकारी मशीनरी को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जाम की समस्या से बचने के लिए उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र दें ध्‍यान, समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी


Comments