Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना को मिले 331 युवा अफसर

उत्तर नारी डेस्क 


देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड के बाद 331 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए है। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 42 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी इस बार सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने ली। इस दौरान भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में कमीशन्ड किए जाने वाले कोर्स शेड्यूल के 331 जेंटलमैन कैडेट्स ने भारतीय सेना की समृद्ध परंपराओं को बनाए रखने और राष्ट्र के ध्वज को हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया।

बता दें, अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह छह बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश और विदेश के 373 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 331 अफसर भारतीय सेना को मिले। इनमें डायरेक्ट एंट्री वाले 55 कैडेट्स शामिल हैं। जबकि, एक्स एनडीए 204 और एक्स एससी 40 कैडेट्स पास आउट हुए। 32 कैडेट्स टीजीसी कोर्स के हैं। आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 64862 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2885 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है।

Comments