उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा जारी है। जिसके लिए आस्था के रंग में रंगे सभी लोग भगवान के दर्शन करने उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। इसके लिए सरकार व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में अब ख़बर गौरीकुंड से सामने आ रही है। जहां आज शुक्रवार सुबह एक होटल में सिलिंडर में आग लगने से बड़ा धमाका हो गया। जिसके चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं, इस दौरान शुक्रवार सुबह हुए धमाके के चलते कुछ देर के लिए यात्रा रोक दी गई।
यह भी पढ़ें - बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे युवक