Uttarnari header

uttarnari

कलयुगी पिता ने रिश्तों को तार-तार करते हुए सौतेली पुत्री के साथ किया दुष्कर्म

उत्तर नारी डेस्क 

बेटियों और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं इस कदर पैर पसार रही है कि आए दिन ऐसी घटनाएं के बारे में सुनना आम हो गया है। महिलाएं और लड़कियां घर में भी सुरक्षित नहीं है। पहले तो लड़कियों के घर से बाहर जाने में आपत्ति जताई जाती थी लेकिन अब तो घर के भीतर ही ऐसे मामले सुनने में आ रहे है जिससे रूह कांप उठ रही है। ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है। जहाँ एक कलयुगी बाप ने बाप और बेटी के रिश्ते की मर्यादाओं को तार-तार कर डाला है। इस कलयुगी बाप ने अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा और अपनी नाबालिग बेटी की अस्मत लूट ली। 

बता दें, बीती 8 जून को गंगोलीहाट निवासी एक नाबालिग किशोरी द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी गई कि जब वह 12, 13 साल की थी, उसके सौतेले पिता ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये थे तथा आजकल भी शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए जबरदस्ती करते हैं तथा उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 354/376 आई0पी0सी0 व 5/6/9/10 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिस पर उ0नि0 हरीश सिंह एवं हमराही कर्म0 गणों द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए बीती 9.जून को अभियुक्त को पी0डब्लू0डी0 गैस्ट हाउस गंगोलीहाट के पास से गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पानी पीने के लिए नदी में उतरा हाथियों का झुंड, पानी में फिसलने से शिशु हाथी घायल


Comments