उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में शाम ढलते ही हाथियों का झुंड अक्सर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाता है। आए दिन हाथियों का झुण्ड कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांचवे मील में पानी पीने के लिए अक्सर इस मार्ग से होकर खोह नदी में उतरते हैं और अचानक हाईवे पर आ जाते है, जिस के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है।
इसी क्रम में अब बीते शनिवार देर शाम सिद्धबली मंदिर के सामने बच्चे समेत हाथियों का एक झुंड खोह नदी में पानी पीने के लिए उतरा। जहां पानी पीने के दौरान झुण्ड से शिशु हाथी वहीं फिसल गया और घायल हो गया। देर शाम तक हथिनी अपने बच्चे को उठाकर खड़ा करने का प्रयास करती रही, लेकिन वह खड़ा नहीं हो पा रहा था।
इस बात की जानकारी होते ही रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि सिद्धबली मंदिर के पास हथिनी और उसके बच्चे की लोकेशन मिली और वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। सड़क पर हाथियों को देखते ही कोटद्वार दुगड्डा के बीच यातायात थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था और उन्हें वहां से रेस्क्यू किया गया। इस दौरान हाथियों के झुंड के साथ चल रहा शिशु हाथी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शमशेर न सुन सकता है और न ही बोल सकता है पर हुनर कमाल का है, पढ़ें ये प्रेरणादायक कहानी